उन्हें शिकायतों से शिकायत रहने लगी है,
अब हम शिकायत जो नहीं करते!
Sub Categories
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना
यह अपने कर्मों पर निर्भर है
सीनियर डॉक्टर– क्या पेशेंट नंबर 13 को होश आ गया ???
जूनियर डॉक्टर – क्या! वो बेहोश था ? मेने तो उसका पोस्टमार्टम करवा दिया ।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
लो और बढ़ा दो आरक्षण
आप भले अपनी जिंदगी से खुश नहीं हो
पर कुछ लोग ऐसे भी है जो
आप जैसी जिंदगी जीने के लिए तरसते है
ਨਿੱਕੀ ਨਿੱਕੀ ਗੱਲ ਉੱਤੇ ਟੰਗ ਲੈਣ ਬਾਂਹਾਂ ,
ਰੌਦਾਂ ਦੀਆ ਡੱਬੀਆਂ Spare ਰੱਖਦੇ ।।
ਜਿਸ ਜਿਸ ਕੋਲ i-phone ਨਹੀ ਹੈਗਾ ਹੱਥ ਖੜੇ
ਕਰੋ.. ???
….
.
.
.
.
…..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ਥੱਲੇ ਕਰਲੋ,
ਮੈ ਕਿਹੜਾ ਲੈ ਕੇ ਦੇਨਾ ਆ..
ਰੀਸ ਕਰਨਾਂ ਕੋਈ ਮਾੜੀ ਗੱਲ ਨਹੀ ਮਿੱਤਰੋ…
ਪਰ ਕਰੋ ਕਿਸੇ ਚੰਗੇ ਬੰਦੇ ਦੀ.
काजल ज़रूरी है तुम्हारी आँखों को,
मेरी आँखों को डूबने की हद्द पता रहती है..
जिंदगी उसी को आज़माती है, जो हर मोड़ पर चलना जानते है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है !
पर जिंदगी उसी की है जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.
मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले
हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं
हम ने भी कह दिया उनसे की बहुत हो गयी जंग बस..
बस ए मोहब्बत तुझे फ़तेह मुबारक मेरी शिक्स्त हुई।
बुरा वक्त तो सबका आता है,
इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है .
क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा ,
अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा…..