Sub Categories

बड़ी मशक्कत के बात पता लगा है…
कानून के हाथ ममता बेनर्जी की जीभ से 2 इंच छोटे हैं

Loading views...



जिदंगी में वैसे ही मुश्किले कम नहीं है
और अब एक और परेशानी आ गई है,
समझ में ही नहीं आ रहा कि अमीर बनू ,
गरीब बनू या फिर फ़क़ीर..!

Loading views...

बेइज़्ज़ती इसे कहते हैं! पप्पू एक रेस्तरां में गया। वहाँ काफी भीड़-भाड़ थी। तभी उसने देखा कि एक लड़की अकेली बैठी थी। उसके साथ वाली कुर्सी खाली थी। पप्पू ने उससे पूछा, “मिस, क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?” वह लड़की जोर से चिल्लाई, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ रात नहीं गुजार सकती।” वहाँ मौजूद सभी लोग पप्पू को घूर-घूर कर देखने लगे। पप्पू शर्म से पानी-पानी हो गया। जब वह वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने उसका हाथ पकड़ा और धीरे से बोली, “सॉरी! दरअसल मैं Human Behavior पर रिसर्च कर रही हूँ और देखना चाहती थी कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।” पप्पू फ़ौरन दो कदम पीछे हटा और जोर से चिल्लाया, “क्या? सिर्फ एक रात के दस हजार रुपये? कुछ तो कम करो।” लड़की हक्की-बक्की रह गई। सभी लोग उसकी ओर देख कर हँसने लगे। पप्पू ने धीरे से उससे कहा, “अब महसूस करो मिस, दिल खोलकर महसूस करो कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”

Loading views...

आज तो दिल टूट गया।।।
जब मेरी माँ बोली।।।
दुनिया के छोरे, छोरी भगा क लावे हँ
मेरा छोरा तो ये बी नी कर सकता

Loading views...


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से।

Loading views...

कुछ दोस्त भी अजीब होते है।😍
पढ़ते सब है लिखते कुछ नही

Loading views...


अगर लोग जमीन से जुड़े हुए होते हैं तो
मैं जमीन में गड़ा हुआ इंसान हूं।

Loading views...


जहर से ज्यादा खतरनाक होती है Mohobbat
साला एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है

Loading views...

खुशनसीब हे वो जिन्हे सुबह जानु, शोना, गुड्डु, बाबु, बेबी, बोलने वाली ना उठाकर
पागल, छिछोरा,नालायक, गधा बोलने वाली माँ 2-4 गालियाँ सुनाकर उठाती हे

Loading views...

आजकल लौण्डे दाढ़ी-मूँछ ऐसे रखते हैं,
जैसे मेवाड़ की रियासत के सेनापति यही हो..

Loading views...