मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो में ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.
Related Posts
धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग जबान पे नाम लाना जरूरी नही होता
माँ कहती – शादी कर लो… शादी कर लो… शादी कर लो ऐसे कैसे शादी कर लूँ अभी तो इश्क़ Continue Reading..
वो कहते हैं…भुला देना पुरानी बातों को……. : कोई समझाए उन्हें के…ईश्क कभी पुराना नहीं होता…..
Saboot dhundogy to umryn beet jaogy Dost.. Kaha na yad aty ho to bs yad aty ho….
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं, दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं, नहीं गुज़रा कोई आज तक इस Continue Reading..
बुला के अपने पास मेरे सारे गम दुर कर दो, मैं तुमसे जुदा न हो पाऊ इतनी मजबुर कर दो Continue Reading..
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है….. दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी Continue Reading..
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ, लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.