एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था ! उसके परिवार वालों ने भी उसका कभी साथनहीं दिया ,फिर भी वो उस लड़की को प्यार करता रहा लेकिन लड़की कुछ देख नहीं सकती थी मतलब अंधी थी !लड़की हमेशा लड़के से कहती रहती थी कीतुम मुझे इतना प्यार क्यूँ करते हो ! मैं तुम्हारे किसी काम नहीं आ सकती मैं तुम्हें वो प्यार नहीं दे सकती जोकोई और देगा.लेकिन वो लड़का उसे हमेशा दिलाशा देता रहता कितुम ठीक हो जोओगी. तुम्हीं मेरा पहला प्यार हो और रहोगी फिर कुछ साल ये सिलसिला चलता रहता है.लड़का अपने पैसे से लड़की का ऑपरेशन करवाता है लड़की ऑपरेशन के बाद वह सब कुछ देख सब सकती थी लेकिन उससे पता चलता है की लड़का भी अँधा था तब लड़की कहती है कि मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकतीं. तुम तो अंधे हो और मैं किसी अंधे आदमी को अपना जीवन साथी नहीं चुनसकती. तुम्हारे साथ मेरा कोई future नहीं है तब लड़का मुस्कुराता है और जाने लगता है और उसके आखिरी बोल होते है मेरी आंखों का ख्याल रखना (
Related Posts
ना तुझको खबर हुई ना ज़माना समझ सका, हम तुझ पर, चुपके-चुपके से कई बार मर गये..
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है……. दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!! नही देखते Continue Reading..
हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है…? बस…. एक ‘तुम’ मिले और जिन्दगी…. मोहब्बत बन गई…
dekhte hai’n hum dono juda kese ho paye’nge, tum muqaddar ka likha mante ho, hum dua ko azmaye’nge.
Nasha Tha Unke Pyar Ka , Jiss Mein Hum Kho Gaye , Unhi Bhi Nahi Pata Chala, Ke Kab Hum Continue Reading..
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.
खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है पगली बस शर्त ईतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो
शिकायतों की पाई पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.