एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था ! उसके परिवार वालों ने भी उसका कभी साथनहीं दिया ,फिर भी वो उस लड़की को प्यार करता रहा लेकिन लड़की कुछ देख नहीं सकती थी मतलब अंधी थी !लड़की हमेशा लड़के से कहती रहती थी कीतुम मुझे इतना प्यार क्यूँ करते हो ! मैं तुम्हारे किसी काम नहीं आ सकती मैं तुम्हें वो प्यार नहीं दे सकती जोकोई और देगा.लेकिन वो लड़का उसे हमेशा दिलाशा देता रहता कितुम ठीक हो जोओगी. तुम्हीं मेरा पहला प्यार हो और रहोगी फिर कुछ साल ये सिलसिला चलता रहता है.लड़का अपने पैसे से लड़की का ऑपरेशन करवाता है लड़की ऑपरेशन के बाद वह सब कुछ देख सब सकती थी लेकिन उससे पता चलता है की लड़का भी अँधा था तब लड़की कहती है कि मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकतीं. तुम तो अंधे हो और मैं किसी अंधे आदमी को अपना जीवन साथी नहीं चुनसकती. तुम्हारे साथ मेरा कोई future नहीं है तब लड़का मुस्कुराता है और जाने लगता है और उसके आखिरी बोल होते है मेरी आंखों का ख्याल रखना (
Related Posts
Love status in hindi अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे, तो सिर्फ तुमसे हो Agar agle janam mein Continue Reading..
कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों, ना तुझे पाने की औकात… ना तुझे खोने का हौसला।
-Kayii Lafaz Isliye Labon Pe Aake Ruk Gy, Kyu’Ki Tum Kabhii Unhe Sun’Ne Ke Liiye, Qareeb Aake Baithey Hii Nahii Continue Reading..
मेरे कंधे पर कुछ यूँ गिरे तेरे आंसू, कि सस्ती सी कमीज़ अनमोल हो गयी.!!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि “माँ” अनपढ़ है मेरी।।
आपके मोबाइल के key बोर्ड में Y और I के बिच में एक बहुत प्यारा इन्सान हे यकीन नहीं तो Continue Reading..
लिख दूं “किताबें” तेरी मासूमियत पर .. “फिर” डर लगता है कहीं हर कोई तुझे पाने का तलबगार ना हो Continue Reading..
अंदाजा लगाओ मेरी मोह्हबत का इस बात से ही. तुम्हारे नाम का हर शख्स मुझे अच्छा लगता है…!!