एक छोटे से गावं में एक बच्चा भोपु रहता था…
.
.
उसके स्कूल के बच्चे भोपुको हमेशा “उल्लू” बोलकर ही चिढ़ाते थे… 😩😩
.
.
और उसकी टीचर भी उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत परेशान रहती थी।😔😔
.
.
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से भोपु
के बारे में पूछा
.
.
टीचर ने कहा कि “अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा” 😖😖
.
.
यह सुनकर भोपु के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..😔😔
.
.
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था.. 😔😩
.
.
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..
.
.
जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली
तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान
डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर
मुस्कुराते हुए देखा.. 😄😄
.
.
वो
टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली
थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और
जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी.. 😖😩😔
.
.
डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की
कोशिश
कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है..
.
.
.
.
.
तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि भोपु, जो कि
उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था..
.
.
उसने वेंटीलेटर का
प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा
दिया था..😜😜😜
.
.
.
.
.
.
.
अब अगर आप ये सोच रहे थे कि भोपु डॉक्टर
बन गया था..
तो इसका
मतलब ये है की आप फिल्में
बहुत ज्यादा देखते हैं, या फिर बहुत ज्यादा
प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं।


Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *