इसे कहते है खतरनाक जोक्स
सरकारी मास्टर ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दियाजब गलती का अहसास हुआ तो उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली पर फोन न उठा मास्टर ने मैसेज किया लश्करे तालिबान में आप का स्वागत है
बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे मेम्बर बन गए है ,
सतर्क रहियेगा सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे है
संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा,
तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया की यह क्या माजरा है,
मास्टर ने फ्री में सलाह दे दी की बैलेंस वापस कर मेम्बर शिप कैंसल हो जायेगी,
बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आगया।
शिक्षा:-1- मास्टर की सलाह फ्री होती है।
2- मास्टर का पैसा कभी हजम नही होता।