सुबह सारे काम निपटा कर गई कामवाली को शाम को उसका घरवाला लेकर आया।
घरवाला बोला :- “मेमसाब, कल से मेरी घरवाली आपके यहाँ काम करने नहीं आयेगी।”
मेमसाब ने पूछा :- “पगार कम पड़ रही है क्या ? तीसरा महीना पूरा होने के बाद पगार बढ़ा दूंगी ।”
कामवाली का पति बोला :- ” मेमसाब बात पगार की नहीं है , हमारी तकलीफ दूसरी है ।”
मेमसाब ने पुछा :- “क्या तकलीफ है बताओ, चुटकी बजाते ठीक कर दूंगी ।”
घरवाले ने कहा :- “मेमसाब, तकलीफ चुटकी बजाते दूर हो जाए ऐसी नहीं है, आप तो दूसरी कामवाली ढूंढ लो |”
मेमसाब :- “तकलीफ बताये बगै़र मैं तुम्हें काम नहीं छोड़ने दूंगी, बोलो क्या तकलीफ़ है ?” मेमसाब ने अल्टीमेटम दे दिया !
कामवाली का पति बोला :- “आप पूरा दिन अपने पति को डांटती फटकारती रहती हो, यह देख देखकर ये भी यह सब सीखने लग गई है; मेरे में साहब जितनी सहनशक्ति नहीं है, मुझे मेरे घर में और अशांति नहीं चाहिए।”
मेमसाब की जीभ तालू से चिपक गई , सिर पर हाथ रखकर सोफे पर अभी तक बैठी है !


Related Posts

7 thoughts on “maam sahib

  1. औरत मर्द से हमेशा झगड़े करती रेहती हैं, बिचारा मर्द चुपचाप बीवी के ताने सहन करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *