*पुलिस इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने फोन लगाया-*
… क्या बात है आज कल तुम टाइम पर जवाब नहीं देते, व्हाट्सएप्प भी चेक नहीं करते, मिस कॉल भी नहीं देखते ,कोई बात है क्या ?
पुलिसवाला – नहीं नहीं बस भूल गया था
पत्नी – ऐसे क्या करते हो जान , बताओ न ,मैं आपकी बीबी हूँ ?
पुलिसवाला – नहीं,कुछ नहीं थोडा उलझ गया था ।
पत्नी – प्लीज,मुझे चिंता है आपकी शायद मैं कोई मदद कर सकूँ।
पुलिसवाला – नहीं भई,तुम नहीं समझोगी,वैसे कोई बात नहीं है,अब कर तो रहा हूँ न बात।
पत्नी – देखो अब मैं आपके साथ हूँ, मुझे बताओ न आप क्यों परेशान हो….?
पुलिस वाला –
तो सुनो अब ध्यान से…
थाने की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है, स्वीकृत बल का आधा मिला है,उसमे से भी 2 ACP के यहां अटैच हैं, 2 को लाइन हाजिर कर दिया है,जो बचे उनमें से आधे मुर्ख हैं जिन्हें काम नहीं आता,आधे काम करना नहीं चाहते।
अब काम करने क्या गांव से बुलवा लूँ आदमी ?
स्थाई वारंट की पेंडेंसी है 67%, DCP पीछे पड़ा है, रात 11 बजे तक थाने में घिसाई होती है, ऊपर से रात्रि गस्त हर तीसरे दिन आ जाती है।
151/110 की कार्यवाही नहीं हो पा रही।
NSA/गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने में ADM की ऐसी तैसी हो जाती है
Jt. CP साब ने वारंट तामीली का अभियान चला रखा है , DCP साब ने माइनर एक्ट का, ACP साब ने पेंडेंसी निपटाने का, PHQ ने मालखाना निस्तारण कार्यवाही का बम्बू फसा रखा है
अभी माइनर को एक बदमाश ले भागा और चेप दिया, pocsco एक्ट का मुकदमा कर रहा हूँ,
गांव में झगड़ा हो गया है विधायकजी लगे है 307 लगा दो,सांसदजी 324 करवाने पे अड़े हैं, जिला मेजिस्ट्रेट अभियोजन स्वीकृति नहीं दे रहा , FSL माल भेजना था विसरा खराब हो गया , जब्ती का गांजा चूहे खा गए,
दारु की बोतल मालखाने से गायब हैं ,
APP चालान पास नहीं कर रहा
Adj ने 446 खोल दी है
स्टेनो आरोप पत्र जारी करवाने की धमकी देता।।.
अब बता मैं क्या करूँ ?
सन्नाटा
पुलिसवाला – हैल्लो
पत्नी -ओके बाय जान मुझे खाना बनाना है, बच्चे का होमवर्क भी चैक करना है ,मैं बाद में बात करती हूँ।
*सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित लेख।*