एक शक्की महिला की सपनों में एक रात जिन्न
आया और उसने कहा –
“तुम्हारे पति प्रेम से मैं बहुत प्रसन्न हूं। और तुम्हारे मन में पति के प्रति उठने वाली शंकाओं के निवारण के लिए 3 इच्छाओं को मैं पुरा करना चाहता हूं.. मांगो..?”
महिला : ठीक है..
1. मेरे पति हमेशा हर, पल मेरे साथ रहें। अगर मैं उनकी नजरों से ओझल हो भी जाऊं तो वे बेचैन हो जाएं। मेरे बिना उन्हें कहीं सुकून न मिले..!!
2. वो सबसे ज्यादा मेरा ध्यान रखें, हमेशा मेरी सुरक्षा की परवाह करें। मुझे एक भी खरोंच न आए इतना प्यार करें..!!
3. मुझे जब भी देखें उन्हें खुशी और गर्व महसूस हो। मैं उनके लिए उपलब्धि जैसी होऊं। सोयें तो मुझे देखकर और जागें तो मुझे देखकर..!!
“तथास्तु” कहकर जिन्न उसके सपने में से अदृश्य हो गया।
सुबह जब पति सोकर उठा तो उसने देखा पत्नी गायब है और उसकी जगह….
नया आईफोन रखा है ।