फूफाजी को रोमांटिक मुङ मे देखकर फूफी बोलीं : एक बात सुनिए आप मेरे लिए क्या कर सकते हो?
.
फूफाजी : जो तुम हुकुम करो, स्वीट हार्ट.
.
फूफी : चाँद ला सकते हो, मेरे लिए?
.
फूफाजी कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और फूफी से कहा आँखे बंद करो.
.
और वो चीज़ फूफी के हाथों में रख दी. फिर फूफी से आँखे खोलने को कहा. उसे देखकर मेरी फूफी की आँखों में आंसू छलक आये. उनके हाथो में एक आइना था जिसमे फूफी का चेहरा नज़र आ रहा था.
.
फूफी : ओह माई गॉड, आप मुझे चाँद सा समझते हो?
.
फूफाजी बोले : नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो सुरत आईने में देखी है कभी…….
.
.
फिलहाल फूफा जी हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं, उसी आईने से उनके पूरे शरीर में यहाँ… वहाँ… न जाने कहाँ कहाँ… कट लगे हुए हैं.