एक बहुत प्रसिद्ध बार ने एक रोबोट वाला बार टेंडर लगाया जो न केवल ड्रिंक्स सर्वे करता था बल्कि अपने ग्राहकों के साथ कई कई विषयों पर इंटेलेकटुअल डिस्कशन भी करता था ।
एक दिन उस बार में एक व्यक्ति आया । रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “160” !
“अच्छा तो तुम साइंटिस्ट हो ” रोबोट ने कहा ।
” हां , मैं एस्ट्रो फिजिसिस्ट हूँ ” ।
रोबोट ने उसके साथ काफी देर तक स्टीफेन हॉकिन्स की ग्रैंड यूनिफाइड थ्योरी ऑफ यूनिवर्स के बारे में बातें की और उसकी पसंदीदा ड्रिंक्स भी सर्वे की ।
आदमी ने काफी देर उसकी बाते सुनी और बोला …..”क्या बात है ये रोबोट तो अद्भुत है ” ।
अगली बार उस बार में दूसरा व्यक्ति आया । रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “120” !
“अच्छा तो तुम प्रोफेसर हो ” रोबोट ने कहा ।
” हां , मैं एक थिंकर हूँ ” ।
रोबोट ने उसके साथ भी विभिन्न धर्मों के बीच होने वाले विवादास्पद तथ्यों के बारे में बातचीत की और उसकी भी पसंदीदा ड्रिंक्स भी सर्वे की ।
दूसरे आदमी ने भी काफी देर उसकी बाते सुनी और वह भी बोला …..” ये रोबोट तो अद्भुत है
अब की दफे उस बार में एक व्यक्ति सफेद कुर्ते पाजामे में आया ।
रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “15” !
रोबोट कुछ देर ठिठका फिर थोड़ा संभाल कर बोला
“और सुणा भाई घर मै सारेे ठीक ठाक सै के अर अपणे हरियाणे में के चाल रहया सै