एक दिन मास्टर साहब पैसे निकालने ATM गए तो ATM CARD ख़राब था।
चेक बुक मास्टर जी के पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया।
कैशियर बोला: सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।
मास्टर जी ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार मास्टर जी को दे दिए।
अब मास्टर जी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।
अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।
मास्टर जी बोले: ये जो नियम बनाने वाले साहब है न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था,
बोल देना ….
” *गुरुजी आये थे*।”