भारत में दो प्रकार के लोग हैं।
एक वो,जो रोज मोदी को गालियाँ देते हैं
और
दूसरे वो, जो उनके काम की तारीफ करते हैं
इन दो ज़मात के अलावा एक तीसरा वर्ग भी है.
जो चुपचाप 180 ml लेकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं…….
एक सर्वेक्षण में पाया गया है, कि
ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है……
इनके अच्छे दिन पहले भी थे, अब भी हैं और कल भी रहेंगे।