इस मेसेज ने तो दिल ही छू लिया…..
एक दोस्त अपने दोस्त के शव को देख कर मुस्कुराया….!!
तो एक बुजुर्ग ने कहा… “बेटा..!! जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं…!!”
लड़के ने आँखें साफ की और बोला… “बाबा क्या बताऊँ, दिल तो खून के आँसु रो रहा है..!!
लेकिन दोस्त से वादा किया था जब भी मिलेंगे…हँसते हुए मिलेंगे….!!
उसने कहा था… *”मैं जब मर जाऊँ, तो हसते हुए आना यारों, क्यों की उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू नहीं पोंछ सकेंगे!”*