-Unhe Jhooth Bolney Ki Aadat Thii, Aur Humeiin Yaqeen Karney Ki .. ‘
सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले | हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||
दुनिया में लोग कभी आईना ना देखते अगर , आईने में चित्र नही “चरित्र” दीखता तो……
तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था और तुम मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।
रोना ही है ज़िन्दगी तो हँसाया क्यो.. जाना था दूर तो नज़दीक़ आया ही कयो
मुझे ही लोग खो देते हैं अक्सर किसी को मैं कभी खोता नहीं हूँ
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से, के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख मुझसे भी बुरे है लोग तू घर से निकलकर तो देख
~Unchi Emaarton Me Chup Gya Makaan Mera Kuch Log Mere Naseeb Ka Sooraj Bhi Le Gaye .. ^
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *