मुझे नफरत पंसद है मगर,
दिखावे का प्यार नही!!
हम आते हैं महफ़िल में तो फ़कत एक वजह से, यारों को रहे ख़बर कि अभी हम हैं वजूद में..”
सिर्फ एक ही तमन्ना रखते हैं हम अपने दिल में… बस महोब्बत से याद करो चाहे मुद्दतों न बात करो..
अब समझ में आया की इसका क्या मतलब होता है… कि “जो होता है अच्छे के लिए होता है.
ये काजल, ये खुली-खुली जुल्फें , तुम यूँ ही जान माँग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया
लोग तो वही रहते है बस वक्त के साथ उनका बर्ताव बदल जाता है
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो, तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है !!
तुम चलो तो ये ज़मीं साथ दे ये आसमान साथ दे हम चले तो साया भी साथ ना दे
दिल खामोश सा रहता है आज कल, मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं :))
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *