मुझे नफरत पंसद है मगर,
दिखावे का प्यार नही!!
माँ ने रख दी आखिरी रोटी भी मेरी थाली में मै पागल फिर भी खुदा की तलाश करता हूँ !
ठुकराया हमने भी बहुतों को है…तेरी खातिर,,, तुझसे फासला भी शायद…उन की बददुआओं का असर हैं …!!!!
बेकल बेकल रहते हो पर महफ़िल के आदाब के साथ आँख चुरा कर देख भी लेते भोले भी बन जाते Continue Reading..
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार; दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है!
हमने कहाँ आज कुछ मीठा बनाओ उन्होंने ऊगली अपने होठो पर रख दी !
जिस शख्स के लिए मुझे ठुकरा गए थे तुम, मैंने सूना है कि वो भी तुम्हारा नहीं हुआ !!
दिल पे लगे वैसे तो घाव बहुत है एक तेरा बिछड़ना खामोश कर गया….
~Mere Dil Meiin Ziiada Der Tak Rehta Nahi Koi, Log Kehte Hain Mere Dil Meiin Saya Haii Tera .. ‘
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *