एक नवयुवक आईएएस का इंटरव्यू देनेगया।उससे पूछा गयाभारत को आजा़दी कब मिली?….उसने कहा “प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गएथे परसफलता 1947 में मिली।”…फिर उससे पूछा गया, “हमें आजा़दी दिलाने मेंमहत्वपूर्ण भुमिका किसने निभाई ?”…वह बोला, “इसमें कई लोगों का योगदान रहा,किसका नाम बताऊं?..यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के साथअन्याय होगा।”..”क्या भ्रष्टाचार हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है?”….”इस बारे में शोध चल रहा है।सही उत्तर मैं तभी दे पाऊंगा जबरिपोर्ट देख लूं।”…इंटरव्यू बोर्ड इस नवयुवक के ओरिजनल उत्तरोंसेबेहद खुश हुआ।…उन्होंने नवयुवक को जाने को कहा, पर यह हिदायतदी कि वह बाहर बैठे अन्यउम्मीदवारों को ये प्रश्नन बताए क्योंकि वे यही प्रश्न उनसे भीपूछेंगे।……जब नवयुवक बाहर आया तो अन्य उम्मीदवारों नेउससेपूछा कि उससे क्या प्रश्न पूछे गए हैं।…इसने बताने से इन्कार कर दिया।..तब पप्पू ने कहा कि यदि प्रश्न नहीं बता सकतेतोउत्तर ही बता दो।नवयुवक ने उत्तर बता दिए।..अब पप्पू गया इंटरव्यू देने।..इंटरव्यू बोर्ड ने उससे पूछा.”आपकी जन्मतिथि क्या है?”.पप्पू-” प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे परसफलता1947 में मिली। ” ‘p…इंटरव्यू बोर्ड वाले कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने अगलाप्रश्न दागा,.”आपके पिताजी का नाम क्या है?”..पप्पू-“इसमें कई लोगों का योगदान रहा, किसका नामबताऊं? यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य केसाथ अन्याय होगा।” ‘p..बोर्ड वाले हक्के बक्के रह गए। उन्होंने कहा,.”क्या तुम पागल हो गए हो?”.पप्पू-“इस बारे में शोध चल रहा है। सही उत्तरमैं तभीदे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूंगा.
Related Posts
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही Continue Reading..
सर्दी के दिनों मे लड़किया दुखी हैं कि अब स्वैटर पहन के फैशनेबल नही लगेंगी वही लड़के खुश है अब Continue Reading..
हिंदुओं को तीन तलाक का अधिकार भले मत दो … “लेकिन यह तो कर दो कि जब हिंदू पुरुष अपनी Continue Reading..
रास्तें में कुछ लोग मिलकर एक युवक को पीट रहे थे, मैं रुक कर वीडियो बनाने लगा तभी उनमें से Continue Reading..
मर्द एक समंदर कि तरह है जिसमें उसकी औरत शार्क बनकर रहना चाहती है जबकि मर्द चाहता है कि उसमें Continue Reading..
मैं प्यार के अंतिम पड़ाव पर था फिर उसने बताया ये dp मेरी नही है
पंजाबियों द्वारा डॉक्टर से चेक अप के बाद सर्वाधिक पूछा जाने वाला प्रश्न :- . “डॉक्टर साहब, ड्रिंक तो कर Continue Reading..
😋बीवी ऐसी होनी चाहिये जो लड़ाई के बाद भी बोले अब क्यों मुंह लटकाए बैठे हो अब तो बच्चे भी Continue Reading..
