एक दिन मोनू को उसके मास्टर जी समझा रहे थे।
मास्टर जी : अगर तुम्हें किसी आदमी से सच उगलवाना है तो उससे कहो कि मुझे सब पता है।
मोनू ने घर आने के बाद यही ट्रिक अपने मम्मी-पापा के ऊपर आजमाया।
मोनू (अपने पापा से) : पापा, मुझे सब पता है।
पापा : बेटा, ये 50 रुपये ले और चुप रहना।
मोनू (अपनी माँ से) : मम्मी, मुझे सब पता है।
माँ : बेटा, ये 100 रुपये ले और चुप रहना।
मोनू (अपने नौकर से) : रामु काका, मुझे सब पता है।
रामु काका : आ मेरा बेटा, अपने बाप के गले लग जा।
(बेचारा मोनू जी अब तक सदमे में है)