~ Waqt Sab Kuch Cheen Leta Haii, Yeh Toh Phir Ek Muskurahat Thii .. ‘
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो, रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते..!!
तुझे पाने की चाह में इतना कुछ खोया है, की अब तू मिल भी जाए तो भी अफ़सोस होगा।
यूँ तो मुक्कमल कर दिया है मुझे इश्क़ ने तेरे.. पर तक़दीर के चलते रह गए ज़िन्दगी के कुछ पन्ने Continue Reading..
कितना समेटे खुद को बार बार, टूट के बिखरने की भी सीमा होती है ||
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएँगे, कैसे भरेगी वो जगह जहां तेरी कमी होगी !!
एक तरफा ही सही मगर प्यार तो प्यार है..!!❤ उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है..!
सच्चा प्रेम भूत की तरह है , चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं !!!
फ़रियाद कर रही है ये तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को कई दिन गुज़र गए..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *