Sub Categories

अपनी गुप्त बाते किसी के साथ मत बाटिए
क्योकि अगर आप इन्हे खूद अपने पास नही रख सकते
तो भला किसी दुसरे से कैसे आशा कर सकते है



बे वजह मन पे कोई बोझ ना भारी रखिए
जिँदगी जंग है इस
जंग को जारी रखिए

मुलाकातेँ जरुरी है
अगर रिशते बचाना है
लगाकर भुल जाने पर तो
पोधै भी सुख जाते है

अगर कोई आपको देखकर नंजरअंदाज करे तो
बुरा मत मानना
क्योकि
अकसर लोग अपनी हैसियत के बाहर
कि मँहगी चीज को देखकर
नंजरअंदाज कर देते है


जो जिन्दगी आप अभी जी रहे है
बहुत से लोगो के लिए अभी भी सपना है

विशवास एक छोटा सा “शब्द” है
पढने मे एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने मे पूरी “जिन्दगी” लगती है


Don’t Say
“There’s Still Time”
or
“Maybe Next Time”
Because there’s also the Concept of
“It’s too Late”


अगर आप एक पेन्सील बनकर किसी कि खुशी ना लिख सको तो
कोशिश करे कि
एक अच्छा रबर बनकर किसी का दु:ख मिटा सके

Life की हर Situation मे आपके पास दो रास्ते है :-
(1) भाग लो (Run Away)
(2) भाग लो (Participate)
जिँदगी आपकी,फैसला आपका

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने “सवार” को कभी गिरने नही देती
ना किसी के कदमो मे
और ना किसी कि नजरोँ से


जिँदगी जीना आसान नही होता
बिना संघर्ण कोई महान नही होता
जब तक ना पडे हथोडे की चोट
तब तक तो पत्थर भी भगवान नही होता


कर्म भूमि पे फल के लिए श्रम सबको करना पडता है
रब सिर्फ लकीरेँ देता है रंग हमको भरना पडता है

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे
मेरी फकीरी क्या, तेरी बादशाही क्या


मेरे व्यकितत्व और मेरे रवैये को मिलाइये मत,

क्योकि मेरे व्यकितत्व मै हूँ और मेरा रवैया,
आप पर निर्भर करता है

“बोलना सब जानते है
मगर कब और क्या बोलना है
यह कम ही लोग जानते है”

दुनिया मे रहने की सबसे अच्छी दो जगह
या तो किसी के दिल मे
या किसी कि दुआओ मे