Sub Categories

रोकना मेरी हसरत थी, जाना उसका शौक . . . .
वो शौक पूरा कर गया, मेरी हसरतेँ तोङ कर .



जीवन में एक दोस्त कर्ण जैसा भी जरूर होना चाहिए,
जो तुम्हारे गलत होते हुए भी तुम्हारे लिए युद्ध करे.

वो तो हम जैसे शायरों ने लफ़्ज़ों सेसजा रखा है…
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीं नहीँ होती…

एक तो कातिल सर्दी, ऊपर से तेरी यादो की धुंध,
बेहाल कर रखा है इश्क मे मौसमो ने भी।….


खुदा प्यार सबको देता है..!!
दिल भी सबको देता है..!!
दिल में बसनें वाला भी सबको देता है..!!

but,

दिल को समझने वाला
नसीब वालों को ही देता है

नहीं जानता हमें, कोई अपने शहर में,.
अंजान लोगों में, काफी मशहूर हैं हम……


इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब वो राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे।


वों बोली मैं ‪ ‎Top Class‬ हसीना हूँ
मैं बोला के मैं भी ‪‎Branded‬ कमीना हूँ

में बहुत ज़ालिम हूँ ऐ मेरे दिल…..
तुझे हमेशा उसके हवाले किया है,
जिसे तेरी कदर ही नहीं…!!

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी..!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी.


जिँदगी से हम अपनी कुछ भी उधार नही लेते
.
कफन भी लेते है तो अपनी जिँदगी देकर


ज़िंदगी भर मौत के लिए दुआ करते रहे खुद से..

और जब जीना चाहा तो दुआ क़बूल हो गई…!!

ज़िंदगी भर मौत के लिए दुआ करते रहे खुद से..

और जब जीना चाहा तो दुआ क़बूल हो गई…!!


दर्द कहां मोहताज़ होता है शब्दों का

बस दो आंसू ही काफ़ी है,
बयां करने को…..!!

किसी को भूलने की कोशिश ना करना कभी,
ये दवा जख्मो को और भी हरा कर देती है…!!

बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ।
बिन मिले तेरा हाल बता सकता हूँ॥
है मेरे प्यार मे इतना दम
तेरी आँखो के आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ॥