Sub Categories

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है….??

तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन
है….?

Loading views...



इक बात बेखौफ मुझसे कहता है आईना ,
कभी आदमी अच्छे हुआ करते थे तुम भी …..

Loading views...

इतना सितम से पहले सोचा भी नहीं उसने,
मैं सिर्फ दीवाना नहीं.. इंसान भी था

Loading views...

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ हम वक़्त पर निकल गए

Loading views...


इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वो ‘बङी-बङी बातें करने लगे’. ..
बल्कि
समझदार तब होता है,
जब वो ‘छोटी-छोटी बातें समझने लगे’

Loading views...

अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
.
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
.
खुशी में गले लगा सकते हैं
और
.
.
और
.
.
.
और गुस्से में लात भी मार सकते हैं.

Loading views...


जब हुई थी मुहब्बत ………
तो लगा था की ………
” किसी अच्छे काम का है सिल्ला…..
” खबर न थी गुनाहो की सजा….
ऐसी भी मिलती है………

Loading views...


कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अब
शायरी मेरी
मतलब मुहब्बत सिर्फ मैंने
ही नहीं की।

Loading views...

तुने मेरी मोहब्बत कि इन्तेहां कभी देखी ही नही पगली.।
.
तेरा जरा सा आचंल भी सरके
तो हम नजरे झुका लेते हैं.

Loading views...

हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे,
फिर उसकी याद आई और इन्हें जमानत मिल गई

Loading views...


इस तरह से लूटा है हमें इश्क-ए
तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा

Loading views...


इस तरह से लूटा है हमें इश्क-ए
तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा

Loading views...

हमदर्दीयों की भीख सी देने लगे हैं लोग ,,
यूँ अपने दिल का हाल ना सबसे कहा करो

Loading views...


इश्क के तोहफे, तुम क्या जानो सनम,
तुमने तो इश्क भी ऐसे किया, जैसे ख़रीदा हो

Loading views...

कहाँ तलाश करोगे तुम मुझ
जैसा कोई…
जो तुम्हारे सितम भी सहे….
और तुमसे
मुहब्बत भी करे !!!

Loading views...

कहाँ तलाश करोगे तुम मुझ
जैसा कोई…
जो तुम्हारे सितम भी सहे….
और तुमसे
मुहब्बत भी करे !!!

Loading views...