Sub Categories

If you can’t convince them,
confuse them.



You don’t have to pray to attract great things, because great things are attracted to you already .
Pray that you won’t throw them away once they get here .

Life is the most difficult exam;
Many people fail because they try to copy others,
Not realizing that everyone has a different question paper .


Healing does’t means the damage never existed.
It means the damage no longer controls our lives .

REALITY OF FEAR:
You’re not scared of the dark; you’re scared of what’s in it.
You’re not afraid of heights; you’re afraid of falling.
You’re not afraid of the people around you; you’re afraid of rejection.
You’re not afraid to love; you’re just afraid of not being loved back.
You’re not afraid to let go; you’re just afraid of accept the fact it’s gone.
You’re not afraid to try again; you’re just afraid of getting hurt for the same


Character is like a tree and Reputation like a shadow.
The shadow is what we keep thinking of but the Tree is Real Thing ~ Abraham Lincoln.


Friendship will always be there for you
when you need them .
They won’t ask why,
they won’t expect anything in return,
they just show up .

कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी।
सब चिल्लाने लगे …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां।

ਤੇਨੂੰ ਚਾਕਲੇਟ ਤਾਂ ਲੈ ਦਈਏ
ਪਰ ਤੂੰ……?
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
ਮੂੰਹ ਲਬੇੜ ਲੈਣਾ ..


बुलेट ट्रेन में बिना टिकिट के
पकड़े गए तो
????????????????
इंडिया की
जेल में जाना है
या जापान की ??


पैदल वापस घर आ रहा था ।
रास्ते में एक बिजली के खंभे पर एक कागज लगा हुआ था ।
‘कृपया पढ़ें’___________________________
पास जाकर देखा – “इस रास्ते पर मैंने कल एक ₹50 का नोट गंवा दिया है । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता । जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते हैं ।” …
यह पढ़कर पता नहीं क्यों उस पते पर जाने की इच्छा हुई । पता याद रखा । यह उस गली के आखिरी में एक झुग्गी झोपड़ी का है । वहाँ जाकर आवाज लगाया तो एक वृद्धा लाठी के सहारे धीरे-धीरे बाहर आई । मुझे मालूम हुआ कि वह अकेली रहती है । उसे ठीक से दिखाई नहीं देता ।
“माँ जी”, मैंने कहा – “आपका खोया हुआ ₹50 मुझे मिला है उसे देने
आया हूँ ।”
यह सुन वह वृद्धा रोने लगी ।
“बेटा, अभी तक करीब 50-60 व्यक्ति मुझे 50-50 ₹ दे चुके हैं । मै पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, । ठीक से दिखाई नहीं देता । पता नहीं कौन मेरी इस हालत को देख मेरी मदद करने के उद्देश्य से लिख गया है ।”
बहुत ही कहने पर माँ जी ने पैसे तो रख लिए । पर एक विनती की – ‘ बेटा, वह मैंने नहीं लिखा है । किसी ने मुझ पर तरस खाकर लिखा होगा । जाते-जाते उसे फाड़कर फेंक देना बेटा ।’
मैनें हाँ कहकर टाल तो दिया पर मेरी अंतरात्मा ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन 50-60 लोगों से भी “माँ” ने यही कहा होगा । किसी ने भी नहीं फाड़ा । मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता से भर गया । जिसने इस वृद्धा की सेवा का उपाय ढूँढा । सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं , पर इस तरह की सेवा मेरे हृदय को छू गई ।
उस अकेली वृद्धा की जिंदगी के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है ।
मैंने उस कागज को फाड़ा नहीं ।
अच्छा लगा तो share करे

एक बार एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कोई तोहफा ढूंढ रहा था
तो उसने देखा कि जानवरों की एक दुकान पर सेल का बोर्ड टंगा हुआ है।
वो झट से दुकान के अंदर घुस गया और इधर-उधर देखने लगा।
तभी उसे वहां पिंजरे में एक तोता दिखाई दिया, लेकिन सभी जानवरों की बिक्री नीलामी बोली से हो रही थी।
जब तोता नीलामी के लिए आया तो बोली सबसे ऊँची गयी पर आखिरी बोली उसी आदमी के नाम पर ही छूटी।
आदमी खुश हो गया और वह तोता लेकर बाहर निकल आया। बाहर आते-आते उसे ख्याल आया कि कहीं उसका चुतिया तो नहीं बना दिया। पता नहीं यह तोता बोलता भी है या नहीं।
वह वापिस दुकान में गया और मालिक से पूछा कि यह तोता सच में बोलता है या तुम लोगों ने मुझे चुतिया बना दिया है।
इससे पहले कि दुकानदार कुछ बोलता, तोते ने जवाब दिया, “साले हम तुम्हे चुतिया क्यों बनाएंगे तुझे तो यह भी नहीं पता चला कि तेरे खिलाफ बोली मैं खुद ही बड़ा रहा था।


प्यार का धोखा है
सदमे की कहानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
Ex और next की कहानी है

मरीज डॉक्टर से :☆बहुत सोती रहती हूं 🤗🤓
हमेशा नींद आती रहती हैं 😁
डाक्टर : – कौन सा मोबाइल फोन यूज करती हो😃
मरीज :- नोकिया 1100
_
_
_
डाक्टर :- एक स्मार्ट फोन लिख कर देता हूँ 😜
जियो सिम लेकर वाट्सएप और फेसबुक इंस्टॉल करलो नींद और चैन सब गायब हो जायेगा

पति की पाँच Miss call हो तो पत्नि सोचती है
पता नही क्या हुआ होगा,,,!!! 😏
पत्नि की पाँच Miss call हो तो पति सोचता है
पता नही आज मेरे साथ क्या होगा,!! 😮😳😂
अच्छा लगा तो share करे