जब नफ़रत करते करते थक जाओ..। तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।.
जिँन्दगी मे इतनी शिद्दत से निभाना अपना किरदार . के परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे
मै तुम्हारी वो याद हूँ.. जिसे तुम अक्सर भुल जाते हो…..
साथ चलता है मेरे दुआओ का काफिला . किसमत से कह दो अकेला नही हुँ मै
क्यों याद करेगा कोई बेवजह मुझे ऐ खुदा , लोग तो बेवजह तुम्हे भी याद नहीं करते !!”
मिट जाते है औरों को मिटाने वाले . लाश कहा रोती है, रोते है जलाने वाले
मीठी यादों के साथ गिर रहा था, पता नहीं क्यों फिर भी मेरा वह आँसु खारा था.
जितनी हसीन ये मुलाकातें है😉 😘 उससे भी प्यारी तेरी बातें है
~Woh Ab Lakhon Dilon Se Khelta Haii, . . Mujhe Pehchan Ley Itna Bohat Haii .. ‘
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *