बेइज़्ज़ती इसे कहते हैं! पप्पू एक रेस्तरां में गया। वहाँ काफी भीड़-भाड़ थी। तभी उसने देखा कि एक लड़की अकेली बैठी थी। उसके साथ वाली कुर्सी खाली थी। पप्पू ने उससे पूछा, “मिस, क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?” वह लड़की जोर से चिल्लाई, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ रात नहीं गुजार सकती।” वहाँ मौजूद सभी लोग पप्पू को घूर-घूर कर देखने लगे। पप्पू शर्म से पानी-पानी हो गया। जब वह वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने उसका हाथ पकड़ा और धीरे से बोली, “सॉरी! दरअसल मैं Human Behavior पर रिसर्च कर रही हूँ और देखना चाहती थी कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।” पप्पू फ़ौरन दो कदम पीछे हटा और जोर से चिल्लाया, “क्या? सिर्फ एक रात के दस हजार रुपये? कुछ तो कम करो।” लड़की हक्की-बक्की रह गई। सभी लोग उसकी ओर देख कर हँसने लगे। पप्पू ने धीरे से उससे कहा, “अब महसूस करो मिस, दिल खोलकर महसूस करो कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”
Related Posts
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो.. मगर वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये…..
Wife -तुम्हें कुछ याद भी रहता है….. आज हमारी “WEDDING ANNIVERSARY” है. . . . Husband-ओह, मैं तो भूल ही Continue Reading..
पत्नी ने अपने पति से पूछा – “आप मुझसे कब तक प्रेम करेंगे ?” पति ने उसके आँखों से आँसू Continue Reading..
घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ, पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है
हर समय दीवार से टकरा जाने वाला *नशेड़ी* ही हो, ये जरूरी नहीं वो……… चैटिंग में मस्त *फेसबुकेड़ी या वाट्सअपेड़ी* Continue Reading..
ये ग़लत है कि लड़की हंसी तो पटी..मेरी.. पोस्ट पर बहुत हंसी लेकिन एक भी नहीं पटी,
संता ने बतां से कहा संता- अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या Continue Reading..
यूं तो हम हैं भृम्चारी , पर जहां देखी नारी लाइन मारी, पटी तो हमारी, वरना फिर से भृम्चारी
