Full comedy😁😁😁😁

एक आदमी ने भगवान से पूछा- 😆

मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?😄😄

उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।😜😜😜

भगवान बोले- 😁

क्यों न दो दिन के लिए तुम्हे पत्नी बना देते हैं और तुम्हारी बीवी को पति?🤗🤗🤗

आदमी मान गया..।😋😋

अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।😁

उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया,

फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। 🤠

फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।😊

पत्नी के ऑफिस जाने के बाद घर साफ किया..।😌

अभी नाश्ता करने ही बैठा था कि कामवाली आ गयी..। 😳

वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।😪

उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया। 🤓

शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया।😪

शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।😡😡😡

अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।😭😭😭

मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।😓
.
.
.
.
.

कहानी में Twist..😁😁
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले 🤣🤣🤣🤣

वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता😁😁😁😁

क्योंकि कल रात तू प्रेगनेंट हो गया है….

मिलते हैं फिर 9 महीने बाद

😂😂😂😂😂😜😜😜😉😉

नया है फेला दो पुरे मार्केट मे….


Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *