~Meiin Tumharii Woh Yaad Hoon, Jisey Tum Aksar Bhool Jatey Ho ..’
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है, तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
बिछड़े थे किस गुरूर से वो भी तो याद कर, आए जो अब आँख में आँसू,फिज़ूल हैं…!!
ये शहर आजकल वीरान पड़ा है, सुनने में आया है कि, उनकी पायल खो गयी है।
बेचैन, उदास और बहुत प्यासी हैं आँखें, तुम पलट कर मुस्कुरा दो तो सब ठीक हो जाए।
तुम से जिद करते तो हम मांगते क्या…! खुद से जिद करके तो तुमको मांगा था.
लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है.. मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की.!
वो जो मुझे हँसते हुए देख कर खुश समझते हैं , वो अभी मुझे समझे नहीं।
Band muthhi se girti hui rait ki manind … Bhula dia na tum ne mujhe zarra zarra kr k
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *