कोई वकालत नही जलती जमीन वालो की,
जब कोई फैसला आसमान से उतरता है
उस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा जब… यूँ लगा जैसे हर दुआ कुबूल हो गयी
” बुंलदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी, पर गलत राहो से गुजर के जाऊ ” इतनी भी जल्दी नही Continue Reading..
तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था और तुम मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।
ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की, खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!
माना की मरने वालों को भुला देतें है सभी. . . मुझे जिंदा भूलकर उसने कहावत ही बदल दी
मोह्हब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिखलो .. मजबूरियों का सहारा लेकर छोड़ देना वफादारी नही होती.
नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है !! कामयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती !!
ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये, जो कभी कभी Clear ना दिखे, लेकिन Smile हमेशा देती रहे,,
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *