एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था ! उसके परिवार वालों ने भी उसका कभी साथनहीं दिया ,फिर भी वो उस लड़की को प्यार करता रहा लेकिन लड़की कुछ देख नहीं सकती थी मतलब अंधी थी !लड़की हमेशा लड़के से कहती रहती थी कीतुम मुझे इतना प्यार क्यूँ करते हो ! मैं तुम्हारे किसी काम नहीं आ सकती मैं तुम्हें वो प्यार नहीं दे सकती जोकोई और देगा.लेकिन वो लड़का उसे हमेशा दिलाशा देता रहता कितुम ठीक हो जोओगी. तुम्हीं मेरा पहला प्यार हो और रहोगी फिर कुछ साल ये सिलसिला चलता रहता है.लड़का अपने पैसे से लड़की का ऑपरेशन करवाता है लड़की ऑपरेशन के बाद वह सब कुछ देख सब सकती थी लेकिन उससे पता चलता है की लड़का भी अँधा था तब लड़की कहती है कि मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकतीं. तुम तो अंधे हो और मैं किसी अंधे आदमी को अपना जीवन साथी नहीं चुनसकती. तुम्हारे साथ मेरा कोई future नहीं है तब लड़का मुस्कुराता है और जाने लगता है और उसके आखिरी बोल होते है मेरी आंखों का ख्याल रखना (
Related Posts
खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है पगली बस शर्त ईतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो
दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे…!!! . . क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…!!!
ना तुझको खबर हुई ना ज़माना समझ सका, हम तुझ पर, चुपके-चुपके से कई बार मर गये..
FRIENDSHIP IS NOT LIKE SIM CARD, 1MONTH FULL TALK TIME; FRIENDSHIP IS NOT LIKE ALL OUT MOSQUITOS, AT NIGHT; FRIENDSHIP Continue Reading..
सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी है खबर तेरी गलियों में इस कदर आओ ना यह खबर कितनी हंसी Continue Reading..
सुनो ना सब्जी में मिर्च ज्यादा है….. जरा होंठ इधर करना…..
मेरी आशिकी भी थोड़ी अलग सी है। वो स्टेशन पर बैठी थी सर्द रात में, मैने घर में रजाई ओढ़ना Continue Reading..
हम ने कब माँगा है..तुम से.. अपनी वफ़ाओं का सिला.. बस दर्द देते रहा करो.. मोहब्बत बढ़ती जाएगी..
