Sub Categories

परेशानी का कोई पैमाना नही होता साहब| मै तो ये सोचकर भी परेशान हो जाती हूँ
कि कमिटी(committee) की स्पेलिंग में m,t और e तीनो डबल डबल क्यूँ है



एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया, साथ में दो नर्सें भी थीं
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी, लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया,
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली- तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ ये चुडैलें रहैंगी, मैं बेहोश होने वाली नहीं

je pyr bhi ajeeb h,
jo ise jan le….
ye kmbkhat usi ki jaan le leta h….


Jindagi uhi gujar jati hai kisike intejar me,
kyo chhod jate hai wada karke pyar me.

बाहुबली की हत्या देखकर भयभीत हुआ बालक…
बोला… ‘छुट्टियों में नहीं जाऊंगा मामा के घर’


एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.


आज मैं ने अपनी पुरानी Password को उसके बच्चो के साथ रिक्शा मे जाते देखा..
पुराना Password याद आ गया साला..।।

ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।

लम्हों की दौलत से दोनों ही महरूम रहे,
मुझे चुराना न आया, तुम्हें कमाना न आया।


je pyr bhi ajeeb h,
jo ise jan le….
ye kmbkhat usi ki jaan le leta h….


दुनिया मैं हर कोई एक दूसरे सें जल रहा है..!
फिर भी कम्बख़्त इतनी ठण्ड क्यों पड़ रही है..!!

शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ….

बीवी :– ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??…

पति :– अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
जरूरत है !!!


घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!

सुबह सारे काम निपटा कर गई कामवाली को शाम को उसका घरवाला लेकर आया।
घरवाला बोला :- “मेमसाब, कल से मेरी घरवाली आपके यहाँ काम करने नहीं आयेगी।”
मेमसाब ने पूछा :- “पगार कम पड़ रही है क्या ? तीसरा महीना पूरा होने के बाद पगार बढ़ा दूंगी ।”
कामवाली का पति बोला :- ” मेमसाब बात पगार की नहीं है , हमारी तकलीफ दूसरी है ।”
मेमसाब ने पुछा :- “क्या तकलीफ है बताओ, चुटकी बजाते ठीक कर दूंगी ।”
घरवाले ने कहा :- “मेमसाब, तकलीफ चुटकी बजाते दूर हो जाए ऐसी नहीं है, आप तो दूसरी कामवाली ढूंढ लो |”
मेमसाब :- “तकलीफ बताये बगै़र मैं तुम्हें काम नहीं छोड़ने दूंगी, बोलो क्या तकलीफ़ है ?” मेमसाब ने अल्टीमेटम दे दिया !
कामवाली का पति बोला :- “आप पूरा दिन अपने पति को डांटती फटकारती रहती हो, यह देख देखकर ये भी यह सब सीखने लग गई है; मेरे में साहब जितनी सहनशक्ति नहीं है, मुझे मेरे घर में और अशांति नहीं चाहिए।”
मेमसाब की जीभ तालू से चिपक गई , सिर पर हाथ रखकर सोफे पर अभी तक बैठी है !

भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!