एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गया!!
बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है?

वेटर– जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी!!

बैंक मैनेजर–मटर पनीर और रोटी
दे दो, दाल कौन कौन सी है?

वेटर –दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल!!

बैंक मैनेजर –एक फुल दाल फ्राई दे दो
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
बैंक मैनेजर –फ्राई
वेटर (बड़ी शालीनता से) –सर मिनरल वाटर ला दूँ
बैंक मैनेजर–हाँ ला दे

वेटर–सर आपका आर्डर हुआ है, मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर!!

बैंक मैनेजर – हाँ भाई , फटाफट लगा दे

वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है!!

बैंक मैनजर (विनम्रता सेें)–तो महाराज आप इतनी देर से बक बक क्यों कर रहे थे?
पहले ही बता देते

वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ

वो एटीएम मुझसे पिन कोड, Saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है

और लास्ट में बोलता है “No Cash”

अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है!!


Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *